सीएम राइज विद्यालय में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर हुए आयोजन

सीएम राइज विद्यालय में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर हुए आयोजन

घोड़ाडोंगरी । सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर प्रारंभ की गई । सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर विद्यालय में चित्रकला, निबंध, भाषण, कविता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसमें महिला शिक्षा ऊंच-नीच, जात-पात ,शिक्षा आदि विषयों को मुख्य रूप से प्रस्तुत किया गया।भाषण में विद्यार्थियों द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं उनके द्वारा प्राप्त 9 भाषा ज्ञान एवं 32 डिग्रियों के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों ने बताया ।विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा बाबा साहब के जीवन पर अपने-अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य विवेक तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को बाबा साहब की विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा प्रगति की रीढ है”किसी राष्ट्र का भविष्य उसके युवाओं की शिक्षा पर निर्भर रहता है । शिक्षा सामाजिक और आर्थिक विकास की कुंजी है। एक आदमी को शिक्षित करो तुम एक व्यक्ति को शिक्षित करते हो, एक महिला को शिक्षित करो तुम एक परिवार को शिक्षित करते हो ।श्री तिवारी ने आज का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.