कोलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

कोलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे शोभायात्रा में जमकर थिरके आयोजन समिति को शानदार आयोजन के लिये बधाई दी

सारनी। संकल हिंदू समाज ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के शाहिद स्मारक सुनील पवार पाथाखेड़ा बस स्टैंड से लेकर प्रेम नगर के श्री राम मंदिर प्रांगण तक विशाल हनुमान शोभा यात्रा निकालने का काम किया गया। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में माता बहने साधु संतों के अलावा आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों में युवाओं का योगदान हमेशा प्रसंसनिक रहता है युवाओं के माध्यम से अपने सनातन धर्म को किस तरह से शिखर पर पहुंचा जा सकता है इसको लेकर इस तरह का आयोजन धार्मिक कार्यक्रमों के साथ लंबे समय से होता आ रहा है,जो तारीफे काबिल है उन्होंने कहा कि अब सनातन धर्म के लोग जागरुक हो गए हैं अब उन्हें कोई कट्टरपंथी डरा धमका नहीं सकता हालांकि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं और सभी समाज समुदाय का हम सम्मान करते हैं। आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पाथाखेड़ा के शहीद स्मारक सुनील पवार के स्थल पर एकत्रित होकर शनिवार शाम 6 बजे शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा पाथाखेड़ा के विभिन्न वार्डों से होते हुए देर शाम को पाथाखेड़ा के प्रेम नगर श्री राम मंदिर में इस शोभायात्रा का समापन किया गया। इस शोभा यात्रा मे आमला सारनी क्षेत्र के विधायक डा० योगेश पण्ड्राग्रे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, नपा उपाध्यक्ष किशोर बरदे, पंडित आलोक, माकोड़ी बाबा, मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, राकेश बारगे, चेतन गुप्ता, नन्हे सिह, लक्ष्मी कान्त पाण्ड़े,अंजनी सिह, ब्रजकिशोर पवार, ललन यादव, राणा, निशांत, मण्ड़ल, अध्यक्ष दिपक सनोटिया, अंगद यादव, संतोष रघुवंशी, संदीप झपाटे, योगेश बर्डे, शैलेष ठाकूर, बिट्ट बिनजाड़े, विजय यादव, धमेन्द्र राय, छविनाथ भारद्वाज,रोहन रघुवंशी, कुष्णा यादव, हेमंत साहू, सहित धार्मिक गुरु सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समाज के लोग इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डीजे की धुन पर युवाओं के माध्यम से नाच गाकर विभिन्न प्रकार के कर्तव्य दिखाते हुए यह शोभायात्रा प्रभु श्री राम मंदिर प्रांगण प्रेम नगर में संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसे ध्यान में रखते हुए स्थानिक पुलिस प्रशासन के माध्यम से जगह-जगह सुरक्षा के लिए पुलिस की जवान तैनात किए गए थे।

हनुमान जी की प्रतिमा आकर्षण का रही केंद्र

संकल हिंदू समाज के तत्वाधान में आयोजित की गई यह शोभा यात्रा में बाहर से विभिन्न प्रकार की झांकियां को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन हनुमान जी के जन्म उत्सव पर हनुमान जी की झांकी देखने योग्य थी हनुमान जी की झांकी पाथाखेड़ा के जिस भी नगर या मोहल्ले से गुजर रही थी घर के लोग घरों से बाहर निकाल कर हनुमान जी की इस शोभायात्रा और झांकियां का स्वागत करने से नहीं चूक रहे थे।बताया जाता है की झांकी में एक से बढ़कर एक कलाकारों के माध्यम से देवी देवताओं की प्रस्तुति देने का काम किया गया जो संपूर्ण कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में चर्चा का विषय बना हुआ है। संकल हिंदू समाज के माध्यम से इस तरह का आयोजन कई वर्षों से हनुमान जयंती के पावन अवसर पर करवाते चले आ रहे हैं जिसमें डीजे कई तरह के बैंड झांकी के संयुक्त प्रदर्शन के साथ यह शोभा यात्रा का समापन प्रभु श्री राम मंदिर प्रांगण प्रेम नगर में किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.