*गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम*

*कालेज छात्र -छात्राओं ने ली जल संरक्षण की शपथ*

*गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम*

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में गंगाजल संवर्धन अभियान के अंतर्गत शनिवार को चिचोली नगर के गुरुसाहब कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मे एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जल का महत्व बताते हुए इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया गया . मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता जितेंद्र निगम के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शासकीय महाविद्यालय भीमपुर के

प्राध्यापक एस सातनकर ने जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की शपथ दिलाई . इसके पूर्व परामर्शदाता जितेन्द्र निगम ने छात्र छात्राओं को भविष्य मे संभावित जल संकट की चेतावनी देते हुए पानी के अपव्यय को रोकने और इसके संरक्षण और संवर्धन की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्राध्यापक गण एल आर दर्शिमा, गोविंद गुजरे , अंकित चौरे , पंकज सोनी , रविंद्र सातव , अश्विनी सोनी , अंकित कहार , केशव कहार , कृष्णा गुजरे उपस्थित रहे.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.