नगर परिषद के भाजपा पार्षद सुरेंद्र चौहान के द्वारा मोक्षधाम बस स्टैंड में नल खनन करवाया
चुनाव में किया वादा निभाया
बस स्टैंड वासियों ने जताया आभार
(घोड़ाडोंगरी ) नगर के बस स्टैंड के मोक्षधाम में सोमवार को नल उत्खनन किया गया जिससे बस स्टेंड वासियों में खुशी की लहर है ज्ञात हो अंतिम क्रिया के समय पानी की व्यवस्था नही होने से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और अंतिम क्रिया के समय पेयजल को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था
पार्षद सुरेंद्र चौहान ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि वो नल खनन के लिए पूरा प्रयास करेंगे आज नल खनन होने के बाद लोगो ने पानी निकलने पर मिठाई वितरण किया
नल खनन के बाद प्रमुख रूप से राकेश नानकर ,मदन साहू,अनिल सोलंकी, शुभम साहू ,मयंक नामदेव,सुनिल बामने,दुर्गा मालवीय,रुपेश धुर्वे,सतपाल,ने
पार्षद सुरेंद्र चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया