* जन आर्दश स्पोर्ट्स क्लब द्वारा रंजीत सिह का जन्म दिन धुम धाम से मनाया गया
स्नेहपूर्ण बधाई एवं शुभकामनाओं के लिए मैं सौहार्दपूर्ण आभार व्यक्त करता हू, रंजीत सिंह
*रंजीत सिंह को जन्म दिवस के अवसर पर नगर वासीयों जनप्रतिनिधियो एव खिलाडियो ने दी शुभकामनाओ के साथ बधाइयां*
*!!श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह को जन्म दिन के अवसर पर नगर में जगह जगह किया गया भव्य स्वागत, दी बधाइयां!!*
*सारणी:* “मैं दुश्मन नहीं आवाज दे मुझको, हर परेशानी में साथ खडे रहकर साथ दे सकता हु, दूरी बस एक मुलाकात की है, चुकी सियायत नफरतों का जख्म भरने ही नहीं देती, जो नफरते दिल में बनाए बैठे हैं, उनके जख्म पर मक्खी बैठने नहीं देंगे” जिसे नगर वासीयों ने धरातल पर उतारा देखा जा सकता हैं। चुके देर शाम बगडोना कॉलेज गेट पर जश्न का माहौल दिखा। श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह को जन्म दिन के अवसर पर नगर में सुबह से लेकर देर रात तक बधाई कर्ताओं का तांता लगा रहा। जिसमे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
कार्यालय सारनी शांपिग सेंटर में जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह का जन्मदिवस केक काट कर मनाया गया। त्तपश्चात बाबा मठारदेव के दर्शन कर लाखा बंजारा मंदीर, लक्ष्मी लान सारनी मे अमरदीप सिह मित्र मण्डली, पूर्व पार्षद रमेश पवार मित्र मण्डली द्वारा दुकान पर , बगडोना कालेज गेट पर आयूष सिह मित्र मण्डली काली माई मंदीर पर राना मित्र मण्ड़ली, दिलीप झोड़ आशा डेहरीया हलचल गुप्ता मित्र मण्ड़ली द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही जन आदर्श स्पोर्ट क्लब के तत्वधान में स्वo अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड मंगल भवन पाथाखेड़ा मे रंजीत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में समस्त नगर पालिका परिषद सारणी के पार्षदगण व पदाधिकारियों की गरिमा मय उपस्थिती में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बैतूल जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के जन्मदिवस का केक काटकर आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए मनाया गया। कार्यक्रम समारोह सारणी में राजनीति के जानकार, मीडिया कर्मी, सार्वजनिक बुद्धिजीवी गण के साथ ही निजी क्षेत्रों में कार्यरत के साथ-साथ सारणी और आसपास के समुदाय के
लगभग 500 मेहमानों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर हर्ष एवम उत्साह के साथ बधाइयां दी। इस अवसर पर, सारणी क्षेत्र के कोल नगरी पाथाखेड़ा में रंजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सम्मानियों के अटूट प्रेम ने मेरे जन्म दिवस के महत्व को बढ़ाया है। चुके आप लोगों का प्यार समर्पण और योगदान से मै अभिभूत हूं जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए आपका धन्यवाद के साथ ही मैं अपने जीवन में आप सभी को पाकर धन्य महसूस करता हूँ आपकी जन्मदिन की शुभकामनाओं ने मुझे अविश्वसनीय रूप से प्यार और दुलार का एहसास कराया। आपके दयालु शब्द और प्रेमपूर्ण शुभकामनाएँ मेरे जन्मदिन पर मुझे मिले सबसे अच्छे उपहार हैं, जिसे मैं भुलाए से भुला नहीं सकता। आप साथियों की उपस्थिति ने जन्म दिन की शोभा बढ़ाई है। इस अवसर पर जीपी सिह, भारत अरोरा, दशरथ सिह जाट, राकेश बांरगे, योगेश बर्ड़े, भीम बहादूर थापा, राजेश पटैया, प्रवीण सोनी, मोहन मायवाड़, बबलू नर्रे, शैलेष ठाकूर, बिट्टू बिनजाड़े, मो ताहिर, संदीप झपाटे, लक्ष्मण साहू, 3 आशा डेहरिया, राजकमल पवाँर,सुनील पाटिल,दीपक पवार, लक्षमी कान्त पाण्ड़े , मुकेश सोनारे,विलाश चौधरी, समीर मसीद, आशिक खान, अनीस कुरैशी, मोहन मोरे, प्रकाश शिवहरे, राकेश वर्मा, बिज्जू बानखेड़े, प्रकाश डेहरिया, चेतन गुप्ता, अंजनी सिह, ब्रज किशोर पवार, धमेन्द्र राय, मिथलेश सिंह, सुनील ठाकुर, कृष्णा यादव, लक्की रघुवंशी, विजय यादव, अंगद यादव, रोहित भारती, समीर समीद, अनिल लिल्लोरे, रणधीर सिन्हा, अमन सिंह, राणा, आयुष सिहं मित्र मंडली, छबीनाथ भारद्वाज, धर्मेंद्र राय, , पीके सिंह के साथ ही प्रेस क्लब ऑफ वार्किंग जर्नलिस्ट के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉo शेख़ जाकिर एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।