पीएमश्री विद्यालय जुवाडी में भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी
घोड़ाडोंगरी । विद्यार्थियों के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत पीएम श्री शाउमावि जुवाडी में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए । भविष्य से भेंट कार्यक्रम में आमंत्रित सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री अनिल कुमार दुबे एवं श्री सी,एम साहू ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि अब शासकीय शालाओं में भी अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित शिक्षक तथा सुविधाएं, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल सुविधाएं, सुरक्षा निशुल्क उपलब्ध है।
आप इसका लाभ प्राप्त कर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होवे। अन्य कार्यक्रम में बैतूल से राज्य आपदा सुरक्षा टीम श्रीमती सुनीता पंद्राम एएसआई ने संस्था में उपस्थित होकर बच्चों को विभिन्न आपदाओं, बाढ़,आग, भूकम्प, दुर्घटना आदि से बचाव के उपायो का प्रत्यक्ष प्रर्दशन टीम के सदस्यों द्वारा करके दिखाया। रानीपुर थाना की ओर से उपस्थित इन्स्पेक्टर श्रीमती पूनम तिवारी ने भी टीम की सराहना करते हुए बच्चों से कहा कि किसी भी आपदा में टीम द्वारा बताए उपायो से स्वयं को अन्य लोगों को सुरक्षित करें । कार्यक्रम का संचालन श्री एन.के. मालवीय ने किया एवं प्राचार्य श्री प्रदीप बखला,श्री रमेश पवार तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।