तहसील अध्यक्ष बने संजय ठाकुर,सचिव प्रवीण शर्मा,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सरयाम

भारतीय मजदूर संघ की घोड़ाडोंगरी कार्यकारिणी का गठन- तहसील अध्यक्ष बने संजय ठाकुर,सचिव प्रवीण शर्मा,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सरयाम

घोड़ाडोंगरी । भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री पंजाबराव गायकवाड़ की उपस्थिति में दिनांक 23 मार्च को भारतीय मजदूर संघ तहसील कार्यकारिणी घोड़ाडोंगरी का गठन कर पदाधिकारी मनोनीत किए गए जहां

आज दिनांक 4 अप्रैल को विभाग प्रमुख श्री विनय डोंगरे द्वारा विधिवत कार्यकारिणी की घोषणा की वहीं जिलामंत्री पंजाबराव गायकवाड़ द्वारा सभी पदाधिकारीयो को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया भारतीय मजदूर संघ तहसील कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय ठाकुर, सचिव प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सरयाम ,उपाध्यक्ष ऋषि पराड़कर, श्रीमती काशी धाकड़ ,मनोहर भमोडिया, श्रीमती सृजन शुक्ला,
कृष्णपद राय, सहसचिव मोहित चौकसे ,सूरज अतुलकर, रमन सिंह, भंवर सिंह कुमरे ,सह कोषाध्यक्ष घुड़ू सूर्यवंशी ,कार्यालयमंत्री दुर्गेश सारस्वत एवं कार्यकारिणी सदस्यों में सुश्री कंचन पांडे, श्रीमती सरिता चौकीकर , शुभेष मालवीय, जितेश पवार, छमेंद्र भूमरकर, डॉ.सुरेंद्र धाकड़ ,हिमांशु कल्याने, प्रशांत दास, फिरतू बारस्कर ,शैलेश विमल, योगेश पवार ,खेम गोस्वामी ,संजीव लोखंडे, नरेंद्र भोरसे, आलोक दुबे ,

राजू साइमन सिंह,सुरेश कुंवड़ें व अशोक वाईकर नियुक्त हुए। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री सचिन राय ,तहसील अध्यक्ष नितेश राठौर, विकासखंड अध्यक्ष मुकेश सरयाम,पीयूष वर्मा, सुनीलमालवीय,दर्शन वामनकर, राजेंद्र,शिरीष वर्मा,हरीश सोनारे द्वारा शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की है कि संगठन विस्तार हेतु सभी पदाधिकारी कार्य करेंगे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.