सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान। सारनी—- सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण आज मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सेवानिवृत्त हुए आंनद राव सेलकरी , संतोष राव बालापुरे, हिवराज नरवरे , रामदास झरबडे, साहेब राव पंडाग्रे और धनिष्ट का पुष्प गुच्छ से नरेश पनवार ने स्वागत किया। समारोह का
संचालन गोपाल राम अरोरा ने करते हुए सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों का जीवन परिचय दिया । यू पी एस सिकरवार अधीक्षण अभियंता सिविल और डी पी मिश्रा अधीक्षण प्रवर्तन चार ने शाल श्रीफल मिष्ठान और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियो ने अपने कार्यकाल के अनछुए संस्मरण साझा किए । इस अवसर पर श्री सिकरवार ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के अमुल्य योगदान को कंपनी सदैव याद रखेगी। आप सभी के सहयोग से कंपनी आज कीर्तिमान की उचांईयों को छु रही है। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिती की स्थापना में संस्थापक सचिव वासुदेव गुरव सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी जबलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समिती 1975 से कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन के सहयोग से समिती मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृह एवं जल विद्युत गृह के साथ ही जबलपुर मुख्यालय में पारदर्शिता से कार्य करने के कारण 50 वर्ष पूर्ण रही है।नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया
जाता है। आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार के लिए बिना ब्याज के दिया जाता है। जो 12 किश्त में वेतन से कटौती कर समायोजित किया जाता है।