नर्मदा मैया के जन्मोत्सव पर हुवे भव्य आयोजन।
मां नर्मदा के सीतावन क्षेत्र में नर्मदा मैया के जन्मोत्सव पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए पीपरी स्थिति मां मनकामनेश्वरी नर्मदा मंदिर सनातन विचार मंच पर मैया का जलाभिषेक कर , पोशाक बदलकर हवन पूजन किया गया । एवं मैया को छप्पन भोग अर्पित किया गया, तत्पश्चात महाआरती कर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 4000 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की ,
मैया में प्रसिद्ध धाराजी घाट पर संध्या के समय 108 दीपों से महाआरती कर मैया को 800 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई, विद्वान पंडितों के सानिध्य में पूजन पाठ किया गया। हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया , घांट पर विशेष विद्युत सज्जा , आतिशबाजी कर नर्मदा मैया का जन्म महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी तरह रेवाकुंड वाल्मीकि आश्रम
सीतामंदिर पर भी पूजन हवन कर संध्या के समय आतिशबाजी के साथ भव्य काकड़ आरती की गई, एवं भजन गायक अश्विन यदुवंशी जी के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, साथ ही 1100 किलो हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया । भजनों की प्रस्तुति से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए ,हजारों की संख्या श्रद्धालु इस भव्य आयोजन के साक्षी बने, तीनों जगह क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा, उपस्थित रहे । पिछड़ा मोर्च जिला अध्यक्ष जुगनू गोस्वामी धाराजी में उपस्थित रहे सभी जगह श्रद्धालूओ की भीड़ रहीं।