मौनी अमावस्या के पावन पुनीत पर्व पर एवं महाकुंभ में महास्नान

Sumit gupta

मौनी अमावस्या के पावन पुनीत पर्व पर एवं महाकुंभ में महास्नान के अवसर पर मां नर्मदा के प्रसिद्ध धाराजी घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था के डुबकी लगाई, प्रातः 4:00 बजे ही स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो समाचार लिखे जाने तक निरंतर जारी रहा लगभग 8 से 10हजार श्रद्धालुओं के धाराजी पहुंचने का अनुमान है, जटाशंकर सेवा समिति के द्वारा को पोहे का वितरण प्रति अमावस्या की तरह किया गया, दूर दराज के क्षेत्र से श्रद्धालु नर्मदा के धाराजी तट पहुंचे, घांट बनने के बाद से निरंतर ही श्रद्धालुओ की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ,

धाराजी आने वाले श्रद्धालुओं के कारण पीपरी में दिनभर चहल पहल पर बनी रही, सीतामाता मंदिर ,नर्मदा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए नर्मदा मंदिर पर प्रति अमावस्या की तरह कन्या भोजन का आयोजन किया गया धाराजी से पीपरी तक मार्ग बेहद जर्जर है, उसे सुधारने की बात श्रद्धालुओं ने कहीं। उदय नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ धाराजी तट पर मुस्तैद नजर आए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.