पीपरी/ वर्ष के अंत में सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर मां नर्मदा के धाराजी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई ,एक दिन पहले रविवार से ही श्रद्धालुओं का धाराजी के लिए आना शुरू हो गया था , जो कि सोमवार शाम तक निरंतर जारी रहा ,मौसम परिवर्तन में भी श्रद्धालुओं की आस्था बरकरार रही, शाजापुर, मक्सी आगर ,रतलाम ,इंदौर ,देवास जिले के साथ साथ क्षेत्रीय श्रद्धालुओ ने मां नर्मदा के तट पर पहुंच कर पूजा अर्चन कर दान पुण्य किया एवं धर्म लाभ लिया,
श्रद्धालुओं के आने से क्षेत्र में रौनक रही व्यापारियों का व्यापार हल्का-फुल्का चला, साथ ही पीपरी से धाराजी 14 किमी मार्ग निर्माण की बात भी श्रद्धालु करते नजर आए मार्ग की स्थिति बेहद खराब एवं जर्जर अवस्था में है। नर्मदा मंदिर पीपरी एवं सीता मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए, प्रति अमावस्या के अनुसार नर्मदा मंदिर पर कन्या भोजन एवं परिक्रमा वासियों का भोजन हुआ।