*स्व.दयाराम वर्मा की स्मृति में दिव्यांग को दी ट्राईसाइकिल*

 

सालीचौका-कुछ लोग होते हैं जो अपने पुरखों को इस तरह से याद करते हैं।
वह है याददाश्त के लिए मदद बन जाएं ऐसे ही प्रयास में लगातार 6 साल से अलास्का सेवा संस्था सालीचौका के नाम से बताते आ रहे हैं।
मनोहर वर्मा (छोटू वर्मा) जो कि स्वर्गीय दयाराम वर्मा बिल्डर के सहायक के सुपुत्र हैं।
वे अपने अंचल की स्मृति में ऐसे कार्य करते आ रहे हैं।

चाहे वह कई लोगों के लिए भोजन हो ठंड के दिनों में कंबल वितरण, आशाओं के लिए आवश्यक सामग्री वितरण हो या अपवित्र लोगों के लिए बैसाखी या त्रिमूर्ति हो इस तरह के सदा काम करते रहते हैं।
आज पोद्दार घाट स्थित शिवधाम में पूजा के बाद अवांटजन पोदार निवासी महंत ठाकुर पिता मंगल ठाकुर को ट्रायसाइकिल प्रदान की जाती है।

उक्त अवसर पर श्रीमती जमना वर्मा, प्रतीक वर्मा तथा अन्य उपस्थित जिनमे सुनील वर्मा (आचार्य), रामलखन मिश्रा, संतोष कुमार श्रीवास, मानक लाल मनु, देवेन्द्र मकारे, मणिराम ठाकुर, शिवमंदिर पुजारी आदि पूज्य।
दैवीय मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही थी।
किस पिता की याद में एक बेटे ने किया काम।
संभवतः समाज में अन्य जन भी इस तरह के कार्य करने की सोच ले तो कई आशाओं की सहायता कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.