खंडवा -आनंदम नेत्रालय के सहयोग से खंडवा शहर के समस्त पत्रकार साथियों का निशुल्क
आँखों की जाँच और परिवार के सदस्यों के लिए शनिवार के दिन आयोजित किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और भगवान श्री गणेश के चरणों में माला अर्पण कर दीप जलाकर शुरू की गई इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता उपस्थित थे साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी कर्मवीर विद्यापीठ के वरिष्ठ पत्रकार साथी निषाद सिद्दीकी उपस्थित है निशुल्क इस आंखों के जांच शिविर में आनंदम नेत्रालय के डॉ. धीरेन्द्र सेन द्वारा आँखो की जांच कर के आँखो की देखभाल के बारे मे समजाइश दी गयी डॉक्टर ने
बताया कि पत्रकार फील्ड में काम करते हैं कंप्यूटर और मोबाइल पर भी ज्यादा काम करते हैं जिससे आंखों पर दबाव होता है समय रहते आंखों की जांच कराई जानी चाहिए और यदि नंबर का चश्मा लग तो चश्मा लगाया जाना चाहिए इसकी सलाह दी गई और पत्रकार साथियों की आंखों की जांच भी की गई , क्योंकि
नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। आजकल
दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस निशुल्क जांच शिविर में आनंदम नेत्रालय के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अमन गंगराडे द्वारा हॉस्पिटल की सभी शाखाओ के बारे जानकारी प्रदान की गयी
खंडवा के समस्त पत्रकार साथियों का आज निशुल्क आंखों की जांच के लिए आयोजित किया गया था आनंदम नेत्रालय द्वारा जिसमें चश्मा और गोली दवाइयां पर भी विशेष छूट दी गई थी इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार साथी कन्हैया मंडलोई, नदीम रॉयल ,गोपाल गीते ,मयंक शर्मा, इस्माइल खान, आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे