रक्तमित्र पिता पुत्र ने एक साथ किया रक्तदान*
पिता ने पुत्र के साथ रक्तदान कर मनाया पुत्र,पुत्री का जन्मदिन*
जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा के संस्थापक/अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने बताया कि उनके बेटे ओम मंडलोई एव बिटिया कु तनीषा मंडलोई के जन्मदिन पर दूसरा रक्तदान एव पिता रक्तमित्र शैलू मंडलोई के द्वारा जीवन का 60 वा रक्तदान जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक में जन्मदिन मनाकर समाज हित मे किया गया
महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता ऐकले ने बताया कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए एव समाज मे हो रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए जो रक्तदान करने में सक्षम है उन्हें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए साथ ही जन्मदिन,शादी की सालगिरह,एव अन्य पारिवारिक आयोजनों में रक्तदान एव रक्तदान शिविर के आयोजन करना चाहिए जो एक यादगार पल होता है,साथ ही अपने रक्त से किसी को जीवन प्रदान होता है जिससे मरीजों मे हो रही रक्त की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सके
इस अवसर पर संस्था के संचालक रक्तमित्र शुभम सिंह गौड़,रक्तमित्र शैलेन्द्र सिंह राजपूत,रक्तमित कृष्णा सिंह सूर्यवंसी,जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ तुलसी साकेत सहित स्टाफ ने उपस्थित होकर जन्मदिन की बधाई दी एव शुभकामनाएं प्रदान की