नीलम पार्क भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन किया

मूलचन्द मेधौनीया

*अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त एकता महासंघ के तत्वावधान में अनुसूचित जाति जनजाति के ऊपर हो रहें अन्याय, अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ दिनांक 16 जून 2024 को नीलम पार्क भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार ने अपनी बात रखी और सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को एकजुट होकर समाज के साथ हो रहें अन्याय की आवाज उठाने की अपील की, नरसिंहपुर जिला में विगत दिनों पहले एक समाज की बेटी के साथ दबंगों ने बेटी को जबरन पकड़

कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है, ऐसे अपराधीयों पर सक्त से सक्त कानून कार्यवाही होनी की धरना प्रदर्शन के दौरान पुरजोर मांग की गई है कि अपराधीयों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उक्त प्रकरण में महासंघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया*
*महासंघ के द्वारा विभिन्न मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन के सामने ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि सरकार 15 दिनों में सभी बिन्दु जो ज्ञापन में सम्मिलित हैं उनका निराकरण करते हुए महासंघ को अवगत किया जाये, तथा ज्ञापन के साथ मध्यप्रदेश

के एकमात्र अनुसूचित जाति के महान क्रांतिकारी शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी थे, जो कि सन् 1942 में महात्मा गॉंधी जी के आवाहन पर अंग्रेजी सेना से युद्ध लडें व उनको परास्त कर विजय प्राप्त कर देश व समाज को गौरव बढ़ाया ऐसे महापुरुष को अभी तक सम्मान नही दिया गया है, जिन्हें शीघ्र राष्ट्रीय शहीद का दर्जा प्रदान कर उनके जन्म स्थान पर विशाल स्मारक, भवन और मूर्ति स्थापित कर उनको सम्मान दिया जाये। उक्त सम्बन्ध में सभी दस्तावेज ज्ञापन पत्र के साथ सोंपे गयें है*
*मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी महासंघ मध्यप्रदेश*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.