पड़ोसी जिलों की तुलना में छिंदवाड़ा विकास के मॉडल में कहीं पीछे :-डॉ योगेश पंडाग्रे

राष्ट्र विरोधी शक्तियों को रोकने के लिए भाजपा की जीत जरूरी :- योगेश पंडाग्रे

नागपूर सावनेर पड़ोसी जिलों की तुलना में छिंदवाड़ा विकास के मॉडल में कहीं पीछे :-डॉ योगेश पंडाग्रे

सारनी। छिन्दवाडा के विकाश माडल की तुलना आज आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र केदमुआ,बड़कुई,नवेगाव,कटकुई,घाना उमरी,बिंदरई में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन मे जनसंपर्क कर क्षेत्र की देवतुल्य जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान कर छिंदवाड़ा में कमल खिलाने की करबद्ध अपील की। इस अवसर पर विधायक जी के साथ दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह

संयोजक रंजीत सिंह जुन्नादेव ग्रामिण मण्डल अध्यक्ष राजू नंदवंशी दमुआ नगर मण्डल अध्यक्ष मोनू साहू, जुन्नारदेव नगर मंडल अध्यक्ष मोनू जैन, सारनी ग्रामिण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे आमला ग्रामिण मंडल अध्यक्ष यशवन्त यादव,हरि यादव,सतीश हरोड़े, प्रकाश शिवहरे भीमू बहादूर थापा, योगेश बड़े, गणेश महस्की, सतीश साहू,महेश मर्सकोले,प्रवीण सोनी,दिनेश यादव,गोलू राजपूत,गुलशन धुर्वे, विनय मदने एवं भारतीय जनता पार्टी जुन्नारदेव विधानसभा के समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने कहा कि राष्ट्रीय विरोधी शक्तियों को कमजोर करने के लिए इंडी गठबंधन का छिंदवाड़ा चुनाव हारना जरूरी है कमलनाथ जी छिंदवाड़ा विकास मॉडल की बात करते हैं अगर वास्तव में विकास मॉडल कहानी देखना है तो पड़ोसी जिले नागपुर सावनेर में देखें किस तरह नागपुर अमरावती जिलों का विकास हुआ है। प्रवासी नेता होने के कारण पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पिकनिक पॉलिटिक्स की है वास्तव में अगर कोई

जनप्रतिनिधि लंबे समय तक किसी क्षेत्र से निर्वाचित होता है उसके पश्चात भी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है इसका मतलब है कि जनप्रतिनिधि द्वारा अपने नैतिक सामाजिक कर्तव्य की पूर्ति नहीं की है। छिदवाड़ा जिले के कोयला खदाने तानसी दमुआ की खदाने बन्द हो चुकी है यहा के सांसद नकूलनाथ को चिन्ता नही की यहा के खदान के कर्मचारी कोयलायल क्षेत्र पाथाखेड़ा नागपूर ऐरिया मे स्थानांतरण हो रहा है

और सांसद हाथ पे हाथ रखकर बैठे हुए है कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा मे तवा थ्री खदान गाधींग्राम खदान के लिये मैने और बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने कोयलामंत्री से मुलाकात कर खदान खुलने मे जो अड़चने आ रही थी उसे दूर किया लेकिन कांग्रेसं की प्रदेश सरकार के चार विधायको ने खदान खुलने मे रुकावटे उत्पन्न की भाजपा की सरकार आयी तो सारी अड़चने दूर कर खदान के मोहरे खुदाई का काम चालू हुआ तो

इड़िया गंठबंधन की सर्मथीत पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर रहे है उन्हे क्षेत्र के विकास से कोई लेना देना नही जनता ऐसे विकास विरोधीयो को सबक सिखायेगी छिदवाड़ा की जनता विकेक बंटी साहू छिंदवाड़ा में जन्मे पल्ले बड़े छिंदवाड़ा की मूलभूत आवश्यकताओं को समझते हैं छिंदवाड़ा से चुनाव जीतने के बाद निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र का चौहमुखी विकास करेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.