मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के भाजपा ने 5 सीटों पर विजय प्राप्त किया बैतूल विधानसभा 15533 वोटो से जीता. घोड़ाडोंगरी विधानसभा 4712 बोट से जीता. अमला विधानसभा 12118 बोट से जीता. मुलताई विधानसभा 15344 वोट से जीता। भैसदेहि विधानसभा 8761 वोटो से जीता
घोड़ाडोंगरी विधानसभा के चोपना क्षेत्र के महामंत्री सुरेश सेन ने क्या कहा कि भाजपा सरकार अच्छी काम करती है और जो केंद्र महामंत्री एवं सांसद को मैदान में उतारा था उनसे काफी प्रभाव पड़ा और लाडली बहनो से कभी पहले 1000 करके दिया उसके बाद 1200 अब 1500 भी देंगे और यही नहीं 3000 तक ले जाएंगे यहां हमारे एससी शिवराज सिंह चौहान जीने कहा था घोड़ाडोंगरी विधानसभा से श्री गंगा दीदी विजय प्राप्त की है इनके के पति सज्जन सिंह उईके पूर्व में भी दो बार विधायक रह चुके हैं
उन्हें पूर्व में अच्छे काम करते हुए देखा इसीलिए तो आम जनता ने देखा तभी तो फिर से भाजपा की सरकार को चुना
घोड़ाडोंगरी से शिवपूजन ठाकुर की रिपोर्ट