महिलाओं ने लिया इस चुनाव में बढ़कर का हिस्सा क्या गुल खिलाएगा अधिक मतदान

आशीष अग्रवाल

 

इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं द्वारा बढ़कर कंधे से कंधा मिलाते हुए पुरुषों के बराबर मतदान किया या किसी किसी बूथ पर उनसे भी अधिक मतदान किया है इस मतदान को लेकर जानकारो वा समीक्षकों का गणित गड़बड़ा गया है कहीं तो इसे लेकर समीक्षकों का कहना था कि इस बार चुनाव में स्थिति बहुत डावा डोल है या बहुत ही करीब की लड़ाई है किंतु इस बार महिलाओं के इस उत्साह के साथ चुनाव में खड़े रहने से सभी समीक्षा को आलोचकों व पार्टियों का रुझान बदला सा गया है अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठेगा महिलाओं का मतदान इस बार क्या गुल खिलाएगा इसी को लेकर लोगों के तरह तरह के क यास लगाया जा रहे हैं कुल मिलाकर इस बार घोड़ाडोंगरी में मतदान का अधिक होना लोगों को समझ में नहीं आ रहा है
चुनावी आंकड़े एक नजर में
बूथ क्रमांक 98 टोटल 415 पुरुष 416 महिला ने अपने मत का प्रयोग किया
बूथ क्रमांक 99 337 पुरुष 334 महिलाएं ने अपना मत का प्रयोग किया

बूथ क्रमांक 100 पुरुष मतदाता 440 वही महिला मतदाता 380 अपना मत का प्रयोग किया

बूथ क्रमांक 101 पुरुष मतदाता 393 वहीं महिला मतदाता 385 अपना मत का प्रयोग किया

बूथ क्रमांक 102 पुरुष मतदाता 177 वहीं महिला मतदाता 224 ने अपना मत का प्रयोग किया

बूथ क्रमांक 103 पुरुष मतदाता 406 महिला मतदाता 408 एक मतदाता अन्य जेंडर ने की अपना मत का प्रयोग किया

बूथ क्रमांक 104 पुरुष मतदाता 402 वही महिला मतदाता 391 ने अपने मत का प्रयोग किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.