सीएम राइज स्कूल भवन का विधायक ने किया भूमि पूजन ,सरपंच एवं जनपद सदस्य ने जताई नाराजगी
( खंडवा ) जावर में सावखेडा रोड पर पांच एकड़ जमीन पर 35, 24 करोड रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज स्कूल के भवन का खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा स्कूल भवन बनने का लाभ आने वाले समय में पूरे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मिलेगा इस स्कूल में तमाम सुविधा रहेगी जो प्राइवेट स्कूल में होती है इससे शिक्षा का स्तर और बेहतर बनेगा। एवं आने वाले समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति दीपक यादव सरपंच अमित मालवीय सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहे। शिलालेख पर सरपंच एवं जनपद सदस्य का नाम नहीं होने पर जताई नाराजगी करोड़ से बनने वाले स्कूल भवन के भूमि पूजन में शिलालेख पत्थर पर सरपंच एवं जनपद सदस्य
का नाम नहीं होने पर सरपंच अमित मालवीय और जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति दीपक यादव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिलालेख पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नाम क्यों नहीं एवं किसके कहने पर नहीं लिखा गया।