जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय बैतुल में – स्टार परियोजना अन्तर्गत एक्सीलेंस स्कूल. घोड़ाडोंगरी के चार छात्रो ( सूरज, आकाश, प्रणव एवं विकास ) द्वारा सहभागिता की गई।
जिसमें बैतूल जिले के 44 व्यवसायिक • शिक्षा संचालित विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र, छात्राओ की सहभागिता रही।
इस आयोजन में शा० उ. मा. वि. घोड़ाडोंगरी के छात्रो ने मॉडल विधा के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले मे द्वितीय स्थान प्राप्त ।
संस्था के प्रचार्य श्रीमान – एम. आर. निरापुरे – एवं श्री पी. के. शर्मा के द्वारा छात्रो का उत्साह-वर्धन कर, व्यवसायिक शिक्षक श्री चंद्रशेखर सिंगावने एवं सोनम चिलाटे को सहयोग के लिए बधाई दी।