*कालेज में उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वाधीनता दिवस*
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में शासन के निर्देश अनुसार आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत बड़े हर्ष उल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जन भागीदारी अध्यक्ष श्री दीपक जी जैन के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ साहेबराव झरबड़े के मार्गदर्शन तथा
आजादी अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो हेमंत निरापुरे के संचालन में बड़े हर्षोल्लास के साथ आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को आयोजित किया गया , कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री दीपक जैन जी, प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां भारती एवं राष्ट्रपिता के छायाचित्र पर पूजन अर्चन एवम झंडा वंदन कर की गई उसके पश्चात प्राचार्य महोदय एवं जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण
किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान एवम झंडा सलामी देकर जयघोष के नारे लगाकर शहीदों को याद किया गया उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि के रूप में श्री दिलीप जी यादव जी, वरिष्ठ जन के रूप में ज्ञान सिंह ठाकुर जी, जनभागीदारी समिती सदस्य के रूप में भाई विकास जी सोनी, आवाज जी, मिश्रा राहुल जी देशमुख, श्रीमती रंजीत पाठक, कु
अमृता प्रसाद ,शिवनारायण जी, मर्सकोले , नरेंद्र जी उइके सरपंच कान्हावाडी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं छात्र छात्राओं सहित समस्त स्टाफ की मौजूदगी में आयोजित किया गया, संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत आजादी अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो हेमन्त निरापूरे द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के चरणबद्ध कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए की गई
और बताया कि यह अमृत महोत्सव देश की स्वतंत्रता में शहीद हुए गुमनाम शहीदों के बलिदान को याद कर देशवासियों के मन मस्तिष्क में देश तथा तिरंगे की आन , बान शान के प्रति सम्मान एवं देश प्रेम की भावना को जागृत करने हेतु मनाया जा रहा है, कार्यक्रम में विगत दो वर्षों से चल रहा है आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में संस्था जिला संभाग स्तरीय गतिविधियों में महाविद्यालय का
नाम रोशन करने वाले छात्र दीपक साहू पायल सोलंकी अमृता प्रसाद आर्ची भूमरकर जतिन आयुष कहार गरिमा साक्षी, कुमकुम बारस्कर,अमित धुर्वे प्रथम सिरोरिया को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया प्रतिभा सम्मान में राज्य स्तरीय गतिविधियों में महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले पायल सोलंकी, दीपक साहू, हिमांशु इरपाचे एवं संस्कृति अरोड़ा को पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री दीपक जैन जी एवं अध्यक्षयीय
संबोधन प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया द्वारा दिया गया कार्यक्रम के संचालन में डॉ अजय चौबे जी एवं मोहित जी ने विशेष सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का आभार डॉ साहेबराव झरबडे द्वारा प्रकट किया गया, कार्यक्रम में प्रो कौशल किशोर कुशवाहा प्रो राकेश सिसोदिया ,डॉ यासमीन जिया डॉ नंदकिशोर पवार,प्रो भूपेंद पाटणकर, डॉ दामोदर झारे, प्रो खेमराज महाजन ,श्रीमति भूमिका भोपते ,योगेश प्रजापति
सौरभ कहार, आशीष काजोड़े ,प्रकाश झरबड़े, मनीष मालवीय ,प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र एवम संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम के आयोजन में श्री राम भगत यादव एवं रत्नेश जैन विशेष सहयोग रहा l