आदीवासी दिवस पर समाज के लोगो ने रानीपुर चौक से शाहिद स्मारक तक महारैली के साथ एकता का संदेश दिया शाहिद स्मारक पर पूजा अर्चना
9 अगस्त विश्व आदीवासी दिवस पर समाज के लोगो ने रानीपुर चौक से शाहिद स्मारक तक महारैली के साथ एकता का संदेश दिया शाहिद स्मारक पर पूजा अर्चना किए और कार्यक्रम स्थल पर अपने आराध्य देव की सुमरनी की पूरी रैली के दौरान आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारे लगते हुए अपना विरोध दर्ज किए,महारैली में ज्यादा लोगों की भीड़ 12 डीजे दो बैंड पार्टी के साथ समाज के लोगों ने नाचते गाते लोक नृत्य और अपनी वेश भूषा मै रैली निकले अन्य समाज के द्वारा भी चौक चौराहे पर
फूल माला से आदिवासी समाज का स्वागत किया गया जय भीम बौद्ध समुदाय द्वारा बूंदी के प्रसाद वितरण किया आदिवासी समाज समिति के अध्यक्ष सुरवान सलाम एवं मनोज धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत जुवाड़ी ने बताया कि समाज में जागरूकता आ चुकी है वह अपना हक अधिकार 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस*
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जुवाड़ी जोड में पूजा पाठ एवं झंडा वंदन, सुमरनी कि गईं ।
तत्पश्चात 25 पंचायतो से आये हुए , मातृशक्ति,पितृ शक्ति , सगाजनों ने भव्य रैली 12 डीजे एवं 2बैंड पार्टी के साथ लगभग जनता के साथ
नगर भ्रमण हर्षो उल्लास,नाच गाकर, वेषभूषा के साथ रैली निकाली गई।
नगर भ्रमण पश्चात शहीद स्मारक,खंडेराई दाई की पूजा पाठ कि गई।
तत्पश्चात रैली का स्वागत राठौर मैरिज लॉन घोड़ाडोंगरी में समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों, अतिथियों का तिलक लगाकर और गन द्वारा फूलों कि वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया है।
*राठौर मैरिज लॉन में सस्वर संगीत के साथ सुमरनी कि गईं।*
*सुमरनी पश्चात उद्बोधन की श्रंखला में*
*श्री राहुल जी जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी*
*श्रीमती मीरा/ नंदकिशोर उइके अध्यक्ष नगर परिषद घोड़ाडोंगरी*
*श्री ज्ञानसिंह परते उपाध्यक्ष जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी*
*श्रीमती सुशीला चरण धुर्वे पूर्व जनपद अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी*
*श्री मंगल सिंह सलाम जी पांढरा*
*श्री मंगल सिंह धुर्वे जी समाजसेवी*
*श्री राजा धुर्वे इंजीनियर जिला संरक्षण जयस*
*श्री श्यामू परते समाजसेवी*
*श्री चुन्नीलाल धुर्वे पूर्व सरपंच रातामाटी*
*श्रीमती चंद्रकला इरपाचे सचिव*
*श्रीमती सहनवती कवड़े सरपंच ग्राम पंचायत मालवर*
*श्री मनोज धुर्वे सरपंच जुवाड़ी*
आदि अतिथियों एवं वरिष्ठगणो ने सभा को संबोधित किया।
अंत में *आयोजन समिति अध्यक्ष श्री सुरवन सलाम जी* ने आभार व्यक्त किया।
आयोजन समिति के पदाधिकारीगण
उपाध्यक्ष
श्री मनोज धुर्वे सरपंच जुवाड़ी
उपाध्यक्ष
श्री गोविंद पंद्राम सरपंच ग्राम पंचायत रातामाटी
उपाध्यक्ष
श्री रामबक्स वरकडे सरपंच ग्राम पंचायत बासपुर
संरक्षक
श्री श्यामू परते जी
श्री चुन्नीलाल धुर्वे जी,
श्री पप्पू सलाम
श्री जंगल सिंह धुर्वे
श्री गुरुदयाल उइके
सचिव
आजाद इरपाचे
सहसचिव
शैलेंद्र धुर्वे
कोषाध्यक्ष
श्री शिवनारायण धुर्वे,
श्री संदीप तुमडाम
सहकोषाध्यक्ष
राजा धुर्वे
मंच संचालक
श्री दशरथ धुर्वे
श्री हिमांशु वरकडे
प्रोफेसर प्रदीप पंद्राम जी आदि।