मप्र शासन द्वारा कुड़मी -76 को विलोपित करने पर समाज के नेता पहुंचे भोपाल ,राज्यमंत्री से मिलकर जताया ……

प्रकाश सराठे

*मप्र शासन द्वारा कुड़मी -76 को* *विलोपित कर कुरमी/कुर्मी-39* *में विलय करने पर चौरिया कुर्मी* *महासभा सामाजिक* *कल्याण समिति जिला* *बैतुल इकाई ने भोपाल* *पहुँचकर माननीय रामखेलावनजी* *पटेल* *पिछड़ावर्ग,ग्रामीण एवं पंचायत* *राज्यमंत्री का जताया आभार*। रानीपुर।
चौरिया कुर्मी महासभा सामाजिक कल्याण समिति बैतूल इकाई के पदाधिकारीयों ने भोपाल पहुंचकर पिछड़ावर्ग,ग्रामीण एवं पंचायत राज्यमंत्री माननीय रामखेलावन जी पटेल का भव्य स्वागत किया एवं शाल श्रीफल भेटकर आभार जताया एवं भोपाली को पर्यटक बनाने की बात रखते हुए बैतूल पधारने का निमंत्रण भी दिया l

गौरतलब है कि,विगत मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट बैठक मे विभिन्न प्रस्तावो के *साथ-साथ पिछड़ावर्ग जाति सूची में* *दर्ज* *क्रमांक 76 कुडमी* *को विलोपित कर कुरमी,कुर्मी-39 मे* *संविलियन* *किया ग़या,* जिससे जाति प्रमाण-पत्र के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान होगा l
चूकि प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बैतूल में भी राजस्व रिकार्ड में कही,कुरमी,कुर्मी-39,तो कहीं पर कुडमी-76 दर्ज होने से समस्याओ का सामना करना पड़ता है l जिसे प्रदेश के अन्य सामाजिक संगठनों के साथ-साथ चौरिया कुर्मी महासभा बैतूल ने भी प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के माध्यम से उक्त विसंगतियों से प्रदेश की सरकार को अवगत कराया l
समिति के संरक्षक एवं कुर्मी समाज नर्मदा मंदिर नर्मदापुरम उपाध्यक्ष सीताराम बताते हैं कि,प्रदेश सरकार ने हमारी समस्या को गंभीरतापूर्वक लेकर उचित समाधान किया है l समिति

अध्यक्ष डॉ बी डी सिंनोटिया ने कहा कि उक्त कार्य हेतु हम माननीय मंत्री जी एवं प्रदेश सरकार को साधुवाद देते हैं l आभार व्यक्त कार्यक्रम में समिति के संगठनमंत्री विष्णुजी बघेल,उपाध्यक्ष कमलेश जी झल्लारे (पूर्व जनपद सदस्य) प्रवक्ता राजेशजी सिनोटिया, साई सेवा समिति भोपाल के अध्यक्ष मनोज जी वर्मा,विवेकानंद युवा मंडल हिरावाड़ी के कोषाध्यक्ष जसमीत जी सिनोटिया, सरपंच राजकुमार नरे जी समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहें l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.