नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद योगेंद्र कवडे के प्रयासों से बाजारढाना में नगर परिषद द्वारा लगाए गए हाईमास्क से नागरिकों में खुशी देखी जा रही है।
पार्षद योगेंद्र कवडे निरंतर वार्ड के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं ।नगर परिषद में वार्ड की समस्याओं को उठाते रहते हैं । बाजारढाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार ,होली,दीपावली के समय लगने वाले मेले और अन्य त्योहारों के दौरान लगने वाले मेले और बजरंग मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान शाम होने के बाद इस प्रमुख स्थल पर अंधेरा छा जाता था ।
बाजार में आए व्यापारियों ग्राहकों और कार्यक्रमों के दौरान जनता को अंधेरे के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रतिदिन भी बाजारढाना के मुख्य चौराहे पर रोशनी की कमी के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इन सब परेशानियों को देखते हुए बाजारढाना में हाईमास्क लगाने की मांग पार्षद योगेंद्र कवडे निरंतर नगर परिषद में उठाते रहे और उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप आज सोमवार को बाजारढाना में नगर परिषद द्वारा हाईमास्क लगाया गया। जिससे अब लोगों को अंधेरा होने पर रोशनी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही बाजारढाना क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी ।योगेंद्र के प्रयासों से लगाए गए हाईमास्क से नागरिकों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है।