शासन की हर घर नल योजना से ठेकेदारों का भला हो रहा है आज भी गांव वाले पानी को तरस रहे।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना बैतूल जिले में किस तरह संचालित हो रही है। यह गांव में जाकर देखा जा सकता है। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली ब्लाक के बालाडोंगरी गांव में जाकर देखने पर पाया गया कि यहां पर लोगों के घरों में नल 2 वर्ष पहले से लगा दिए गए हैं ।
हर घर में नल जल योजना का कनेक्शन लगा हुआ है। जिससे इस योजना के तहत पीएचई विभाग और ठेकेदार ने लोगों के घरों में नल पहुंचा दिए हैं। लेकिन गांव के लोग आज भी हेडपंप से पानी भरने पर मजबूर है।
क्योंकि जो नल लगाए गए हैं। उनमें पानी नहीं आता है तो। नल तो पहुंचा दिए योजना के तहत लेकिन जल नहीं पहुंचाया।
विभाग और ठेकेदार ने हर घर नल पहुंचाने की योजना का पूरी तरीके से क्रियान्वयन कर शासकीय राशि का पूरा उपयोग कर लिया होगा ।
नल के माध्यम से पानी भी पहुंचना चाहिए जिससे कोई मतलब नहीं है इंस गांव की स्थिति को देखकर तो ऐसा ही लगता है। शासन की हर घर नल योजना से ठेकेदारों का भला हो रहा है आज भी गांव वाले पानी को तरस रहे।
रात के अंधेरे में चल रहा पीले सोने का कारोबार