घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत जुवाडी में 2 जून से ग्राम स्तर पर पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरुआत हुई। ग्रामीणों को जन जागरूक करते हुए। गांव में कचरे और अन्य जगह पॉलिथीन को संग्रह करने के बाद उसे नष्ट करने इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम को पर्यावरण शुद्धिकरण के उद्देश्य से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में पॉलिथीन नष्ट नही किया तो हमे होने वाले हानियों के बारे में समझाया गया
आज इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज धुर्वे ,उपसरपंच राजेश यादव ,
रेख चंद यादव अंगद आहाके जितेश उईके , और नोडल मैडम ,आगनवाड़ी मैडम कमला महाले , सुखमंती मर्सकोले ,मुन्ना यादव, जगन नागवंशी निर्मला अाहके ,आंगनवाड़ी। कार्यकर्ता सहित। ग्रामीण जन महिलाएं उपस्थिति रहे और मुख्य भूमिका रही