Job : 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा शुरू

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 7 जून से प्रतिष्ठानों का और 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा शुरू
——————————
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित
——————————
राज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (ओ.जे.टी.) की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 12 वीं अथवा आईटीआई उत्तीर्ण अथवा इससे उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवा पात्र होंगे। योजना के लिए नवीन पोर्टल का निर्माण

प्रक्रियाधीन है। प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य 7 जून 2023 से प्रारंभ हो जायेगा और 15 जून 2023 से युवाओं के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा।

योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एवं सभी संबंधितों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री रोहित डावर एवं आईटीआई के प्राचार्य श्री केशव सातपूते एवं संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और अधिक से अधिक प्रतिष्ठानों व विद्यार्थियों का पंजीयन कराने की अपील की गई।

बैठक में बताया गया कि 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेस प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन और 31 जुलाई से युवा-प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) प्रारंभ हो जायेगा । युवाओं की उपस्थिति एक अगस्त 2023 से प्रारंभ होगी और 31 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के एक माह बाद युवाओं को राशि का वितरण शुरू हो जाएगा। देश/प्रदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक व

व्यवसायिक निजी संस्थान यथा-प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति आदि प्रतिष्ठान के रूप मंं पंजीयन करा सकेंगे। प्रतिष्ठान के पास पेन व जीएसटी पंजीयन उपलब्ध होना अनिवार्य है। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्य बल के 15 प्रतिशत की संख्या तक छात्र प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण दे सकते हैं। प्रत्येक कोर्स के लिए देय स्टाइपेण्ड का निर्धारण प्रावधानित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। 12वीं

या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण छात्र प्रशिक्षणार्थी को प्रतिमाह 8000 रूपये, आईटीआई उत्तीर्ण छात्र प्रशिक्षणार्थी को प्रतिमाह 8500 रुपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र प्रशिक्षणार्थी को प्रतिमाह 9000 रुपए और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च योग्यता रखने वाले छात्र प्रशिक्षणार्थी को प्रतिमाह 10000 रुपए का स्टाइपैंड दिया जायेगा। कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी। प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.