इन बच्चों को मिलेगी ई-स्कूटी

मध्यप्रदेश के हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर छात्राओं के साथ छात्रों को भी मिलेगी ई-स्कूटी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के हर हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई-स्कूटी देने की घोषणा की है। भोपाल के रविंद्र भवन में आज आयोजित मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि इस साल हम बारहवीं  के 78हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे। हायर सेकेंडरी में जो बेटी स्कूल टॉपर होगी, उसे ई-स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि अब हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर छात्र को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री नेUPSC में चयनित मध्यप्रदेश के युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हमारे 53 बच्चे इस साल चयनित हुए हैं।