डीआरएम नागपुर के आदेशानुसार बैतूल रेलवे माल गोदाम पर श्रमिको की जगह मशीनों का उपयोग कर रेलवे लोडिंग अनलोडिंग का कार्य शुरू करने वाला था
जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी रेलवे की सेवा करने वाले बैतूल रेलवे माल गोदाम के श्रमिक के परिवार समाने आर्थिक चुनौती पैदा हो रही थी
इस आदेश के आते ही भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ इकाई बैतूल के पाधिकारियों ने बैतूल सांसद से मुलाकात कर पूरे विषय की जानकारी दी विषय की गंभीरता को समझते हुए सांसद जी ने तत्काल डीआरएम नागपुर से फोन पर चर्चा कर मशीनों का उपयोग ना करने का आग्रह किया
जिसे स्वीकार करते हुए डीआरएम नागपुर अस्वस्त किया की श्रमिको को किसी भी प्रकार की आर्थिक चुनौती का सामना नही करना पड़ेगा एवम मशीनों का उपयोग नही होगा।।
ये फल उगाकर बेचते नही लोगो में बाँट देते है