न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु 17वा दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल

न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को मनवाने हेतु आज दिनांक 24/05/2023 को 17वा दिवस भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल पर जारी रखी है।

 

स्वास्थ्य कर्मचारी के द्वारा धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर अपनी मांगों को पूरी करने हेतु धरना प्रदर्शन किया जा रहा है स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कविता वाचन कर, संबोधित कर एवं नारेबाजी कर अपनी मांगों को शासन,प्रशासन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है अपनी मांगों के समर्थन में मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लेकर स्वास्थ्य कर्मी धरना स्थल पर डटे हुए है।

मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना का लाभ लेने में घोड़ाडोंगरी, आमला, चिरापाटला ,डगरिया ,खामला ,मासोद, बीजादेही,छिपन्या पिपरिया,मांडवी के किसान फिसड्डी

स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हर संभव प्रयास कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए नये नये कार्य किये जा रहे है कल दिनांक 25/05/2023 को स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बिजासनी माता मंदिर सलकनपुर जा कर अपनी मांगों का ज्ञापन एवं चुनरी माता जी के चरणों मे समर्पित करने का निर्णय लिया गया है ताकि माता बिजासनी स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कृपा करे । शासन प्रसाशन को प्रेरित कर मांगे पूरी करने की प्रेरणा देवे ताकि शाशन शीघ्र अति शीघ्र स्वास्थ्य कर्मियों की मांगे पूरी करे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर,दिवाकर किनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष,जिला सचिव बलदेव बर्डे ,हरिशंकर इरपाचे,एम एल सागर, इंद्राणी वर्मा, मीना कोसारे,फुल सिंह उईके, रामरति गुजरे,कला बिहारी, कांता इवने, काशी घोघरकर सिंधु पंडाग्रे,जानकी पंडोले, निर्मला कवडकर,राजकुमारी धुर्वे अनुराधा पवार,ममता रघुवंशी, दीपाली जैन, आभा डिगरसे, इंद्र कला परते,मालती यादव, शकुन टीकम, सरोज नामदेव, ममता देशमुख ,आशा कुंभारे, भागवती इवने, सुमन धोटे, ललिता पांडे, सुभद्रा मोंड, दिवाकर

शिवसागर की तवा नदी से रात भर चलता है रेत का अवैध कारोबार, डम्परों में भरकर बैतूल इटारसी सहित अन्य स्थानों पर जा रही रेत

किनकर, विनोद बामने,संजय मसोडकर, ए.डी. नागले चंद्रभान ढंडोरे, अनीता वरकडे, सुमित्रा सिरसाम,सुमित्रा, वंदना मर्सकोले, अंजनी परतें, सुमित्रा गंजाम, सरोज धुर्वे, सोनाली नरवरिया, उषा उइके, सेवंती डोंगरे, आरती पवार,एस. साबले,एन.के.उइके, रविशंकर बोलकर, विजय कुमार गीते ,एच पी तिवारी, रवि किशोर डिगरसे, दिनेश कहार,आर.के.बडौदे, जगदीश पांडे, वसंतराव चौधरी,मोड़ सिंह भिलाला, रामचंद्र मर्सकोले, सारथी धुर्वे, बी.ड़ी.

बर्डे,दिवाकर दिनकर, अनीता उइके, श्रीराम बोरकर, आर एस लोखंडे, श्याम ठाकरे,नीना पराते, दीपाली जैन, द्वारका गडेकर, ममता टेकाम, शांता झाड़े , के आर. धमोड़े, प्रवीण नागर उपस्थित रहे।

राजनीतिक हलचल : सीएम से मुलाकात से गर्माया राजनीतिक माहौल, विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुए नेता