शिवसागर की तवा नदी से रात भर चलता है रेत का अवैध कारोबार, डम्परों में भरकर बैतूल इटारसी सहित अन्य स्थानों पर जा रही रेत

ट्रैक्टरों पर हो रही कार्यवाही डम्पर क्यों नहीं पकड़ा रहे ?

बासपुर के पास मुख्य सड़क पर बैठे ठेकेदार के कर्मचारी कर रहे वसूली

चोपना जिला बैतूल पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खन्न/ अवैध रेत परिवहन अपराधो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये थाना चोपना जिला बैतूल द्वारा दो ट्रेक्टर ट्राली से अवैध रेत परिवहन करते आरोपियो सहित पकड़कर जप्त किया गया। दिनांक 22/05/23 को थाना चोपना पुलिस को रात्री कस्बा भ्रमण

के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फुलवेरिया से घोघरी जानें वाले कच्चे रास्ते पर ट्रेक्टर ट्राली से अवैध रुप से रेत भरकर परिवहन की जा रही है मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम फुलवेरिया घोघरी जानें वाले कच्चे रास्ते पर दो ट्रेक्टर ट्राली के चालको को अवैध रुप से रेत परिवहन कर ले जाते हुये

पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम इन्द्रजीत पिता सुभाष मांझी उम्र 23 साल निवासी पहाडपुर थाना चोपना जिला बैतूल व शिवकुमार पिता समीर मंडल उम्र 24 साल निवासी पहाड़पुर के होना बताये जिनके कब्जे से एक नीले सफेद रंग का स्वराज ट्रेक्टर 744 एक्सटी बिना नंबर का जिसमें 02 तीन

घन मीटर रेत कीमती 3000 रूपये तथा दुसरा एक नीले सफेद रंग का स्वराज ट्रेक्टर 744 एक्सटी बिना नंबर का जिसमें 03 घन मीटर रेत किमती करीबन 4000 रुपये की भरी पाई गई उक्त ट्रेक्टर चालको से रेत परिवहन के संबंध में वैध रायल्टी का पुछनें पर कोई रायल्टी नही होना बताये । उक्त ट्रेक्टर चालको का कृत्य धारा 379

भादवि 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 एवं खनिज गौण अधिनियम के तहत अपराध घटित होना पाया जानें से आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.