अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यौन शोषण मामले में दोषी करार

अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प को एक पत्रिका कॉलम लेखिका के साथ यौन उत्पीडन के मामले में पहली बार दोषी पाया है। दो सप्‍ताह चले मुकदमें में अदालत ने ट्रम्‍प को यौन उत्‍पीडन के दोषी माना, हालांकि ट्रम्‍प दुष्‍कर्म के दोषी नहीं है। अदालत ने पत्रिका की सुश्री ई-जीन कारोल को मुआवजे के रूप में 50 लाख डॉलर का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। मुकदमे के दौरान सुश्री कारोल ने बताया कि डॉनाल्‍ड 

ट्रम्प ने 1995 या 1996 में मैनहाटन के ड्रेसिंग रूम में उनका यौन उत्‍पीडन किया था। यह मुकदमा 25 अप्रैल को शुरू हुआ था और ट्रम्‍प मुकदमे के दौरान उपस्थित नहीं रहे।

ई जीन कारोल ने एक बयान में कहा कि विश्‍व को आखिरकार सच्‍चाई का पता चल गया है। यह केवल उनकी जीत नहीं है बल्कि प्रत्‍येक महिला की जीत है।   ट्रम्‍प के प्रवक्‍ता स्‍टीवन चेउंग ने कहा कि पूर्व राष्‍ट्रपति मुकदमे के निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे। इसका अर्थ है कि वे अदालत में निर्णय को चुनौती देने के मामले के दौरान मुआवजे का भुगतान नहीं करेंगे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.