जापान में रोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित

The Backward Classes Welfare Department has invited applications to provide employment to the backward class youths in the country of Japan

पिछड़े वर्ग के युवक – युवतियों को जापान देश में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए है।

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि पिछड़ा वर्ग की युवतियों को 5 वर्ष के लिए केयर वर्कर जॉब पर रोजगार इटर्न के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस हेतु ए.एन.एम, जी.एन.एम एवं बीएससी नर्सिंग की उत्तीर्ण और अंतिम वर्ष में पाठ्यक्रम की युवतियों के आवेदन मांगे गए है।

चयनित होने पर ऐसी युवतियों को जापान में उसे 5 वर्ष तक के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले युवतियां 29 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकती है। आवेदन करने के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर या फिर वेबसाइट www.bcwelfare.mp.nic.in आनलाइन फार्म जमा करा सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.