सारनी ।तैलिक साहू राठौर समाज का जम्बूरी मैदान में शक्ति प्रदर्शन।
एक सप्ताह में होगा तेलघानीबोर्ड का गठन ,एक व्यक्ति को मंत्री का दर्जा देंगे
जम्बूरी मैदान में रविवार को लाखों की संख्या में जुटे साहू समाज द्वारा शक्ति प्रदर्शन का ये नतीजा हुआ कि 13 में से 3 बड़ी मांगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मान ली।सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक रविकरन साहू को सम्मानित किया
जिन्होंने पूरे वर्ष इस महाकुम्भ के लिए जनजागरण यात्रा निकाली।प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर सभी मांगे पूरा करेगी।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र सांसद बावनकुले ,सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ,छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू भी शामिल हुए
।सारनी से प्रदेश मंत्री लोकेश साहू भी शामिल हुए एवं प्रमुख रूप से सारनी अध्यक्ष लखन साहू,बगडोना अध्यक्ष प्रदीप साहू ,सचिव श्रीराम साहू, उपाध्यक्ष पंकज साहू ,किशन सवैया,विजय साहू सलैया सहित सारनी से सेकड़ो शामिल हुए। युवा प्रकोष्ठ संगठन के प्रदेश मंत्री मंत्री लोकेश साहू एवं समस्त बगडोना सारनी समिति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
Ghoradongri _जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा – गुलाब के फूलों से हुआ स्वागत