घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाढर के आमागोहान में तेंदुआ किसानों के खेतों में आ पहुंचा और तेंदुए ने हमला कर 4 से 5 लोगों को घायल कर चुका है।
जिनमें 2 किसान और 3 वन विभाग के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। तेंदुआ को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरा भी बुलवाया गया। जिसने इधर-उधर खोजबीन की लेकिन ड्रोन कैमरे में भी तेंदुआ नहीं दिखाई देने के कारण कैमरामैन वापस चला गया।
उसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को एक जामुन के पेड़ पर बैठा हुआ देखा है। तेंदुआ बड़ी तेजी से एकाएक हमला कर जामुन के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया है।
तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम भी पहुंच चुकी है ।वही बैतूल से डीएफओ वन विभाग का अमला भी मौके पर मौजूद है ।
तेंदुए के हमले से और कोई ग्रामीण घायल नहीं हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को दूर कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम ने जामुन के पेड़ के आसपास डेरा जमा लिया है वही तेंदुआ झाड़ के ऊपर जा बैठा है।