भोपाल। सुप्रसिद्ध विचारक व लेखक श्री भास्कर राव रोकडे ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का शोधरक अध्ययन कर समस्याओं के समाधान हेतु व्यापार अभियान शुरु किया है। नव – क्रांति हेतु संकलित सम्यक अभियान का शुभारंभ रीवा के ऐतिहासिक पदमधर पार्क से 2 मई 2022 को किया। प्रदेश में अभियान के जोर पकड़ने के बाद मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के दिन 1 नबम्वर 2022 से रायसेन जिले के बरेली नगर से प्रदेश में नव – क्रांति लाने के संकल्प के साथ 45 दिवसीय प्रदेश व्यापी सम्यक यात्रा शुरु की गई। इस यात्रा का समापन 25 दिसंबर 2022 को रायसेन जिले के मंडीदीप में हुआ।
राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली के अतिथियों का सतपुड़ा की वादियों घोड़ाडोंगरी में प्रथम आगमन
इसके पश्चात प्रदेश के प्रमुख नगरों में युवाओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई तथा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में युवा संगठित होकर सम्यक अभियान पर चर्चा कर बड़े पैमाने पर संगठित हुये है।
22 मार्च 2023 को मुक्ताकाश मंच, रविन्द्र भवन भोपाल में सम्यक अभियान का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री रोकडे जी ने युवाओं व कार्यकर्ताओ की सहमति से शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु लिए गए संकल्पों को पूरा करने के उद्देश्य से बड़े बदलाव हेतु राजनैतिक पार्टी में जाने का निर्णय लिया।
इस निर्णय का मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री हर्ष यादव जी, पूर्व मंत्री श्री पी. सी. शर्मा जी ने एवं विधायकों में श्री बैजनाथ कुशवाहा जी, रामलखन पटैल जी सहित मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दामोदर यादव जी, श्री सुनील बोरसे जी, डाॅ. श्री विक्रम चौधरी जी, श्री बलवान सिंह कुशवाहा जी, सहित सैकड़ों कांग्रेस नेताओं ने श्री भास्कर राव रोकडे जी के फैसले का स्वागत किया है। तथा सभी वरिष्ठ नेताओं ने सम्मेलन के माध्यम से आश्वस्त किया है
राजना घाटी के पास मे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक घायल हो गया
कि श्री रोकडे जी के समस्त निर्णय को स्वीकार्य किये जायेंगे। तथा उनके द्वारा जो भी प्रस्ताव प्रस्तुत किए जायेगें उन्हें प्राथमिकता से कांग्रेस मानेंगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया जी ने मंच पर लोकनीति के पैरोकार आदर्श दर्शन के प्रणेता, सुप्रसिद्ध विचारक व लेखक माननीय श्री भास्कर राव रोकडे का गुलदस्ता भेंट कर उनके द्वारा बेरोजगारों, गरीबों, असहायों और अनुसूचित जाति व जनजातियों के हितों के लिये गये फैसला पर उनका आत्मिक स्वागत करते हुए आशा की है
महिलाओं ने कुछ यूं मनाया गुड़ी पड़वा पर्व : देखे वीडियो
कि वह कांग्रेस से अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने की मांग का समर्थन प्रदान कर एकमात्र अनुसूचित जाति के क्रांतिकारी वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी को इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराने और उनके जन्म स्थान चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में स्मारक और प्रदेश की राजधानी भोपाल में विशाल भवन निर्माण कराने का भरपूर समर्थन देकर प्रदेश की अनुसूचित जाति वर्ग को गौरवान्वित कराने व शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी की याद स्मरणीय रहने हेतु उनके उत्तराधिकारी परिवार की भी सम्बन्धित मांगों के हित में सहयोग प्रदान करेगें।
क्या आपकी फसल वर्षा एवं अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई – 72 घंटे के अंदर इस टोलफ्री नंबर पर सूचना दें