Bhopal _ भोपाल मैं हो रहा रनिंग के साथियों द्वारा प्रचण्ड विरोध धरना प्रदर्शन
वे सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के जोनल मीडिया कॉर्डिनेटर रोमेश चौबे ने बताया कि
रनिंग कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने एवं विपरीत परिस्थितियों में करवाए जा रहे कार्यों के विरोध मैं ये प्रदर्शन किए जा रहे
प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ,संयुक्त महामंत्री आर के शर्मा ,
जोनल कोषाध्यक्ष कमलेश परिहार
के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ,पधाधिकारी ,रनिंग कर्मचारियों ने शामिल होकर धरना प्रदर्शन मैं अपनी बात रखी।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ लोको लाईन शाखा , भोपाल रनिंग कर्मचरियों को प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने एवं विपरीत परिस्थितीयों में करवायें जा रहे कार्य के विरोध में प्रचंड विरोध प्रदर्शन धरना
प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों को टेबलेटस् – टेबलेटस् का उपयोग कक्षा शिक्षण के साथ ही ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण जैसे कार्यो में करेंगे
प्रमुख मांगे : 1 – रनिंग कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना देना बंद करें । 2- अनावश्यक रूप से स्टाफ को अधिकारियों के चेंबर के बाहर प्रतीक्षा कराना बंद किया जाए । 3-9Hrs मिटींग पूर्व की भांति मंडल एवं जोनल स्तर पर प्रारम्भ की जाए । 4- SPAD वाले लोको पायलट के सायको टेस्ट फेल होने पर 6-6 माह पर सायको टेस्ट के लिए बुलवाया जाए । 5- साइन ऑन ऑफ के समय एक BA टेस्ट मशीन पर BA टेस्ट पॉजिटिव आने के पश्चात दूसरी BA टेस्ट मशीन पर जांच करने का प्रावधान किया जाए ।
सायबर फ्रॉड – इस नंबर पर शिकायत दर्ज होने के साथ ही तुरंत कार्यवाही की जाएगी
6 – रनिंग स्टाफ को 36 घंटे से ज्यादा आउट ऑफ HQ न रखा जाए । 07 – अनेकों बार मुख्यालय को बायपास करने के लिए बाध्य करना बंद किया जाए । 08 – साप्ताहिक विश्राम नियमित रूप से दे एवं स्टाफ की कमी के नाम पर छुट्टी की मनाही बंद किया जाए । ए । 09 – रनिंग स्टाफ की डयुटी अप्रुव्ह लिंक के आधार पर किया जाए । 10- स्टेशन डायग्राम , सिग्नल नंबर एवं लोकेशन को याद रखने के निर्णयों को वापस लिया जाए । –
11- लोको इंस्पेक्टर के रिक्त स्थानों को तुरंत भरा जाए । न्टेव 12- TA के बराबर माइलेज में इन्कमटेक्स में छूट दी जाय । 13- मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की क बीट बढ़ाना बंद करें । 14- मु.लो. निरी . को लगातार प्रताड़ित करना बंद करें । 15- SPAD दुर्घटना में शामिल रनिंग कर्मचारियां को शीघ्र पुनः ड्यूटी पर लें ।