इन्हें संस्कार सेना समिति मध्यप्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार
_______________________
जतारा (टीकमगढ़) अनुसूचित जाति वर्ग के जनप्रिय समाजसेवी जो कि जिला टीकमगढ़ के लिधोरा खास गांव के निवासी है। तथा जतारा विधानसभा सुरक्षित क्रमांक 44 के क्षेत्र की जनता के लोकप्रिय कांग्रेस के नेताओं है। जिन्होंने अपने क्षेत्र के ग्रामीण व अंचलों में निवासरत लोगों में अच्छे संस्कार जैसे कुरीतियों का त्याग, बुराई का त्याग, नशीले व्यसनों का त्याग और घर परिवार में आचरण व्यवहार मान मर्यादाओं इत्यादि सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते हैं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं
सूरवंशी जी ने अपने जीवन में सभी जन मानस में प्रेम भाईचारा पूर्वक रहने और देश प्रेम जैसी भावनाओं को हर लोगों की आत्मा में ओतप्रोत करने जैसे संस्कार में उल्लेखनीय कार्य किया है। इनकी श्रेष्ठ सेवा व निष्ठा को देखते हुए इन्हें संस्कार सेना समिति मध्यप्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

उपरोक्त नियुक्ति आदेश समिति के संस्थापक श्री हरभजन जांगडे जी द्वारा प्रदान किया गया है। श्री सूरवंशी जी की नियुक्ति से जतारा विधानसभा के हजारों लोगों में प्रसन्नता की जा रही है। तथा उन्हें बधाई व शुभकामनाएं क्षेत्र के हर वर्ग के द्वारा दिया जा रहा है।

होटल में मिली थी महिला की लाश – पुलिस ने किया हत्या के कारण का खुलासा – आरोपी को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.