सीएम हेल्पलाइन में रेत चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला चोर, पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ा

प्रेस नोट
चौकी घोड़ाडोंगरी थाना सारणी

पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे शिकायतकर्ता को नदी से रेत चोरी कर रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ा
क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत मिली थी जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान नीरज सोनी के निर्देशन एवं एसडीओपी सारणी श्रीमान रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के लिए टीम गश्त में जुट गई।
शुक्रवार रात 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि तवा नदी से अवैध रेत बिना रॉयल्टी के उत्खनन कर परिवहन कर एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही है। जिस पर मौके पर पहुंचकर सालीढाना जोड़ से ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा ट्रैक्टर स्वराज 735 नीले रंग का ट्राली के साथ अवैध रूप से बिना राजनीति के रेत भरी मिलने से जप्त कर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में खड़ा कराया गया। वहीं आरोपी महेश दर्शमकर पर मामला दर्ज किया गया है। पूर्व में महेश दर्शमकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर रेत चोरी होने की शिकायत की गई थी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर नदी के आसपास निगरानी शुरू कर दी थी। जिस पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजन लाल चौहान,आरक्षक सतीश वाड़ीवा,सुरेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.