आज जिला सहकारी बैंक में नहीं हुआ लेनदेन किसान हुए परेशान साप्ताहिक बाजार के कारण गांव गांव से आए थे किसान

जिला सहकारी बैंक शाखा घोड़ाडोंगरी मैं आज लेन-देन नहीं होने के कारण घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के गांव गांव से आए किसानों को निराश लौटना पड़ा । जहां एक और घर से आस लगाकर निकले किसान बैंक पहुंचकर खाते से रुपये नही निकलने से निराश हुए । किसानों में नाराजगी देखी गई। कई किसानों ने बताया कि मंगलवार को साप्ताहिक बाजार करने के लिए वे घोड़ाडोंगरी आए थे ।

जाने : आज क्या कहती है आपकी राशि

घर से रुपए लेकर भी नहीं निकले कि बैंक से निकालकर बाजार भी कर लेंगे और जरूरत की सामग्री भी खरीद लेंगे। लेकिन आज मंगलवार को घोड़ाडोंगरी जिला सहकारी बैंक में किसी तरह का लेन-देन नहीं हुआ । जिसके कारण किसानों को बिना साप्ताहिक बाजार में खरीदी किये निराश घर लौटना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक बैंक में हुए शार्ट सर्किट के कारण बैंक का काम काज आज पूरी तरह ठप रहा।

6 माह बाद भी लह लहा रहै गायत्री परिवार द्वारा लगाए पौधे

जिस के संदर्भ में जिला सहकारी बैंक के मैनेजर रवि व्यास का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण तार वगैरह जल गए हैं। जिसके संदर्भ में बैतूल हेड ऑफिस में सूचना दी गई है। कल बुधवार को वहां से टीम आने पर सुधार कार्य होने के बाद बैंक का काम काज प्रारंभ हो पाएगा ।

गुरु साहब स्कूल मे दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.