आर जी पी वी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों ने लहराया परचम
जाने : नारी क्यो करती है 16 श्रंगार
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_______________________
भोपाल : राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्ववविद्यालय द्वारा घोषित बी ई सातवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किये किये हैं. घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कंप्यूटर साइंस विषय के विद्यार्थी मोहित शर्मा 9.17 एस जी पी ए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम आये.
ठेकेदार ने लगाया चोरी का ट्रांसफार्मर खुलासा होने के बाद उतारकर ले गए बिजली कंपनी के कर्मचारी
वहीँ सिविल इंजीनियरिंग विषय के सागर तुरकर ने अपने विषय में 9.13 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में मुहम्मद आबिद ने 9.17 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय में गणेश राठौर ने 8.38 प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मुहम्मद रेहान खान ने 8.63 एस जी पी ए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की अंजली ने 8.71 एस जी पी ए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
*साँई धाम मे वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ* *रक्तदान शिविर मे 13 महिलाओं सहित 82 लोगों ने किया रक्तदान*
राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा तय्यबा अनम ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में 9.04 एस जी पी ए के साथ अपने विषय की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कंप्यूटर साइंस विषय में संजय सिंह राठौर 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम रहे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में सागर कुमार ने 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. सिविल इंजीनियरिंग विषय में मीना ने 8.5 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना, राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन तथा
आर आई टी एस के डरेक्टर डॉ. आर के पांडेय व सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उल्लेखनीय है की विगत एक से अधिक दशक से राधारमण समूह अपने परीक्षा परिणामों तथा शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते पूरे मध्य भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
ठेकेदार ने लगाया चोरी का ट्रांसफार्मर खुलासा होने के बाद उतारकर ले गए बिजली कंपनी के कर्मचारी