अब ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल नहीं आयेगी छात्राएं ,50 गरीब जरूरतमंद बच्चियों को स्वेटर का वितरण
अनूठा अभिनव प्रयास
“””””””””””””‘”””’””””””””””””””””””””””””””””””””
शास.कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय घोड़ाडोंगरी की 50 गरीब जरूरतमंद बच्चियों को स्वेटर का वितरण ।
घोड़ाडोंगरी। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी की 50 गरीब जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर प्रदान की जिनमे 20 स्वेटर शाला के निर्धन निधि कोष से,12 स्वेटर सिग्मा इंटरप्राइजेज आलोक जी खंडेलवाल बैतूल के सहयोग से एवं 18 स्वेटर स्कूल स्टाफ द्वारा सामूहिक रूप से ऐसी कुल 50 जरूरतमंद छात्राओं को बुधवार वितरण किया गया । स्वेटर पाकर सभी छात्राओ के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखी। गौरतलब हो कि प्राचार्य श्री विवेक तिवारी व उनके स्टाफ द्वारा सभी छात्राओं को बेहतर शिक्षण कार्य के साथ स्कूल में आए दिन इस तरह का अनूठा प्रयास किया जाता है ।
कन्या स्कूल के इस तरह के नवाचार को लेकर क्या कहते हैं बीईओ एच. एस. रघुवंशी- नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी एवं स्टाफ द्वारा छात्राओं में शिक्षण कार्य के साथ-साथ खेलकूद गतिविधि, एनसीसी, सिलाई- कढ़ाई, ब्यूटी बेल्नेश के साथ साथ आज गरीब जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर प्रदान करना अपने आप में एक बहुत अच्छा प्रयास है ।मैं प्राचार्य महोदय एवं उनके स्टाफ को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं ।