सॉफ्टवेयर हैकिंग मामले में रूस के एक नागरिक को गिरफ्तार किया
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने जे.ई.ई. मुख्य परीक्षा सॉफ्टवेयर हैकिंग मामले में रूस के एक नागरिक को गिरफ्तार किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने आईलियोन सॉफ्टवेयर हैक करने के आरोप में एक रूसी नागरिक को कथित तौर पर गिरफ्तार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर जेईई (मुख्य) परीक्षा 2021 आयोजित की गई थी। सीबीआई ने कहा कि मिखाइल शार्गिन को जेईई (मुख्य) परीक्षा 2021 में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने बताया कि शार्गिन ने सॉफ्टवेयर हैक करने की बात स्वीकार की है। शार्गिन को अल्माटी, कजाकिस्तान से आने के बाद दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर आव्रजन ब्यूरो ने हिरासत में लिया। जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि कुछ विदेशी नागरिक जेईई (मुख्य) समेत कई ऑनलाइन परीक्षाओं से छेडछाड करने और अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत में शामिल थे।