फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ में 174 लोगों की मौत

 

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 174 लोग मारे गये और करीब 180 घायल हो गए। इंडोनेशियाई फुटबॉल लीग के कल रात खेले गये मैच में अफरा-तफरी और हिंसा के बाद भगदड़ मच गई।
 
पुलिस प्रमुख निको अफिन्‍ता  ने कहा कि मैच हार रही टीम के समर्थक मैदान में घुस गए। उन्‍हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी जिसके बाद भगदड़ शुरू हो गई। बताया गया है कि स्‍टेडियम में इसकी 38 हजार की क्षमता से करीब 4 हजार दर्शक अधिक प्रवेश कर गए थे।
 
इंडोनेशिया के खेल और युवा कार्य मंत्री जै़नुदीन अमाली ने  दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं। राष्‍ट्रपति जोको विदोदो ने जांच सम्‍पन्‍न होने तक फुटबॉल लीग के सभी मैच रद्द करने के आदेश दिये हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.