शांतिकुंज हरिद्वार से आएं शक्ति कलश का भव्य स्वागत

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार सेआए शक्ति कलश का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया ।

घोड़ाडोंगरी व बैतूल बाजार नगर में होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से परिव्राजक पंडित गंगाधर गायकवाड़ के साथ शक्ति कलश का आगमन शनिवार सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस से हुआ। इस अवसर पर घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर गायत्री परिवार के विकासखंड समन्वयक सुनील वर्मा , डॉ लक्ष्मी नारायण मालवीय,डॉ मनोज पाटणकर,सुनील शर्मा , खेमराज पवार ,अनिल शर्मा मधु यादव ,संजू यादव एवं महिला मंडल से दीप्ति शर्मा ,खिनिया पवार ,सुनीता सोनी ,सुमित्रा मालवीय, लक्ष्मी वर्मा ने शक्ति कलश का स्वागत किया ।
इसके बाद शक्ति कलश रानीपुर प्रज्ञा पीठ पहुंचा जहां पर गायत्री परिवार के रविशंकर पारखे , व गंगाराम पांडे व परिजनों ने शक्ति कलश का स्वागत किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.