भगवा रंग पर झूमते रहे जागरण में श्रोता
रानीपुर।ग्राम पंचायत चिकली आम ढाना नवरात्र के पावन पर्व पर बड़े मोहल्ला में 30 सितंबर रात्रि 7:00 बजे से भवानी ग्रुप बागडोना द्वारा माता रानी का जागरण का आयोजन दुर्गा उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें देर रात तक माता शेरावाली के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे भवानी जागरण ग्रुप बगडोना गीत गायक एवं म्यूजिकल ग्रुप के संचालक श्याम परतें ने गणेश वंदना से शुरुआत की और माता के भजन की प्रस्तुति दी साथ ही भजन गीत गायिका अनुराधा डहेरिया एवं मिनी मालवीय ने भी यह भगवा रंग भजन गाकर सभी को आनंदमय कर दिया और भजन गीत गायक योगी राठौर, ने भी भगवान भोले शंकर राधा कृष्ण माता काली के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण देर रात्रि तक चलता रहा सुबह प्रसादी वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुन्दर लाल धुर्वे चिंदू धुर्वे लिंगू मर्सकोले गब्बर वाड़ीवा मिथुन धुर्वे संदीप धुर्वे राहुल धुर्वे राधिका धुर्वे राजू धुर्वे शिवम धुर्वे अनिल धुर्वे अनीता धुर्वे दीपांकर पाल गब्बू पटने राजेश यादव छोटू यादव नीतू धुर्वे मीना मर्सकोले वंदना धुर्वे, धीरेसिह वाडिवा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक लोग उपस्थित थे।