199 रुपये में साड़ियों की महासेल,घोड़ाडोंगरी में

199 रुपये में साड़ियों की महासेल,घोड़ाडोंगरी में

मेन रोड हॉस्पिटल के सामने

बालाजी सेल द्वारा साड़ियों पर धमाकेदार बंपर ऑफर

घोड़ाडोंगरी नगर में पहली बार बालाजी सेल द्वारा लगाए गये सेल में सस्ती साड़ियां खरीदने का बंपर ऑफर मिल रहा है लोगों को यह खूब पसंद आ रहा है जहां मात्र बाजार से आधे रेट में साड़ियां मिल रही है वहीं नई नई कई वैरायटी की फैंसी साड़ियों को एकसाथ इतनी मात्रा में खरीदने का मौका मिला है। घोड़ाडोंगरी में सरकारी हॉस्पिटल के बाजू में एमआई शोरूम के ऊपर लगे बालाजी सेल के संचालक ने बताया कि यहां सेल लगातार जारी रहेगा। साड़ियों के बाद गर्म कपड़े, सलवार सूट, जेंट्स पैंट, शर्ट, जीन्स, टी-शर्ट आदि की वैरायटीया भी इसी सेल के माध्यम से लोगो को न्यूनतम मूल्य पर खरीदने को मिलेगी।

जहां क्षेत्र में एक और लोग मंदी की मार से परेशान हैं उसको लेकर यहां सेल लोगों के लिए एक खुशियां लेकर आया है जहां मार्केट से आधी कीमत में लोगों को कपड़े खरीदने का मौका मिलेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.