Shiksha स्कूल में नल खराब,शौचालय जर्जर सरपंच, जनपद सदस्य के निरीक्षण में आई सामने

जनपद सदस्य व सरपंच ने किया स्कूल का निरीक्षण जानी खामियां दिए आवश्यक दिशा निर्देश रानीपुर।ग्राम पंचायत पांडरा के माध्यमिक स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया जिसमें कई प्रकार की खामियां पाई गई जैसे कि पीने का पानी की समस्या नल खराब होने के कारण और शौचालय जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है वॉश बेसिन तक नहीं लगे हैंबाउंड्री वॉल। का निर्माण नहीं किया गया है शिक्षकों को शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए निर्देशित किया गया सरपंच सुरवन सलाम एव जनपद सदस्य सीमा तुमराम पंच मुकेश अकोले मैं बताया कि स्कूल में बाउंड्री वाल एवं शौचालय का निर्माण शीघ्र के ग्राम पंचायत माध्यम से प्रस्ताव लेकरजनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कराया जाएगा जनपद सदस्य सीमा तुम राम ने बताया कि नल कनेक्शन को लेकर कई बार पत्राचार किया गया परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही पीएचई विभाग के तरफ से नहीं की गई है नहीं तो यहां किचन सेट सही प्रकार से है और नए बिजली की व्यवस्था इस स्कूल में हैं जनपद अध्यक्ष से शीघ्र ही इस संबंध में शिकायत कर स्कूल में व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की जाएगी निरीक्षण में मुख्य रूप से जनपद सदस्य सीमा तुम नाम सरपंच श्रवन सलाम संदीप तुम राम पंच मोहन अकोले रंगू लाल सलाम एवं ग्रामवासी मुख्यरूप सेउपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.