Sansad सांसद निधि से बना 15 लाख का स्टापडेम फूटा, वर्ष 2022 में बना था,भ्रष्टाचार की खुली कलाई
जनपद पंचायत शाहपुर के ग्राम पंचायत सीतलझिरी में 15 लाख का स्टाप डेम सासद निधि से बना था आज फूट गया ग्रामीणों का कहना है कि भारी भृष्टाचार हुआ था निर्माण में भ्रष्टाचार के चलते गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ जिसके चलते आज इस डेम का एक बड़ा हिस्सा ढह गया।