भारत जोड़ो यात्रा का रानीपुर मंडलम से हुआ शंखनाद

 रानीपुर। कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी की आह्वान में शुरू की गई अब यह यात्रा का असर अब ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिल रहा है इधर बैतूल जिले के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरेंद्र महतो के निर्देश में आज रानीपुर मंडलम अध्यक्ष शिवनाथ यादव के नेतृत्व में रानीपुर बस स्टैंड से यह यात्रा की शुरुआत की गई जो कि रानीपुर के बाजार चौक सहित मुख्य मार्गो से गुजरी यह यात्रा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष नितिन कुमार महतो व पूर्व जनपद सदस्य कमलेश झला रे ने महंगाई पर जोर डालते हुए लोगों लोगों को भाजपा द्वारा किया जा रहा अत्याचार से अवगत कराया यह यात्रा में रानीपुर मंडलम अध्यक्ष शिवनाथ यादव, सरपंच बारेलाल वटी विमला राजेश सलाम मदन चौहान राजू बढ़िया जीवन वर्मा राजू कहार दिलीप उईके कुमान सिंह नरे रमेश सरेआम इस बलराम करछले नरेश बारसे, सुखलाल बरसे गुलाल बरसे प्रह्लाद धुर्वे गोलू भलावी दिनेश कवड़े रिंकू मलैया उमेश मलैया आकाश मलैया बुंदेल सिंह मर्सकोले पवन बिहारो अमरनाथ यादव सहित एक सैकड़ों सैकडा अधिककांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.